बाराहाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में पूर्व में प्रभारी रही डॉ रश्मि सीमा को एक बार फिर सीएचसी बाराहाट का प्रभारी बनाया गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इन दिनों घमासान मचा हुआ है. लोग खुलकर अपनी बात रख रहे हैं और रश्मि सीमा के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और आयुक्त की जांच के बाद उन्हें हटाये जाने को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. जानकारी हो कि डॉ रश्मि सीमा को प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर दया निधान पांडे के 13 जुलाई 2022 की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कई गंभीर मुद्दे पर डॉ रश्मि सीमा के खिलाफ शिकायत पायी गयी. समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि डॉ रश्मि सीमा विभागीय आदेश की अवहेलना करते हुए कई बार अनुपस्थित रही और समय पर कोई भी स्वास्थ्य संबंधित दस्तावेज जिला मुख्यालय को नहीं सौंप रही है. जिसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने सीएचसी के प्रभारी पद से मुक्त करते हुए उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की थी. उनके स्थान पर डॉ श्यामसुंदर दास को तत्काल सीएचसी का प्रभारी नियुक्त किया गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डॉ रश्मि के खिलाफ की गयी टिप्पणियां
-एक यूजर ने लिखा कि डॉ रश्मि सीमा के प्रभारी पद पर रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी थी, जिसके बाद उन्हें पद से हटाया गया था और उनके खिलाफ मामला न्यायालय में लंबित है. फिर भी विभाग ने सभी बातों को दरकिनार कर उन्हें एक बार फिर प्रभारी पद पर नियुक्त कर भ्रष्टाचार को और स्वास्थ्य सुविधाओं को गर्त में धकेलने का काम किया है.
-जिप सदस्य नीलम सिंह ने लिखा कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन किया था. तब जाकर 2022 में डॉ रश्मि सीमा को उनके पद से हटाकर उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित किया गया है, जो मामला इन दिनों न्यायालय में लंबित है, बावजूद इसके उन्हें एक बार फिर प्रभारी के पद पर तैनात किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.-जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रश्मि सीमा के प्रभारी रहते स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गयी थी. सीएचसी में भ्रष्टाचार व्याप्त था तो उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाया था. जिसके बाद विभागीय जांच में सारी बातें सच पायी गयी थी और उन्हें प्रभारी पद से हटाया गया था.
कहते हैं अधिकारी
इस मामले में प्रभारी जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि संबंधित आदेश जिला चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा जारी किया गया है, वह तत्काल छुट्टी पर हैं. उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

