बांका. शहर के ओढ़नी नदी तट स्थित तारा मंदिर परिसर में देर रात चोरों ने दान पेटी तोड़कर चोरी कर ली. तारा मंदिर समिति के अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि देर रात को चोरों के द्वारा दान पेटी को तोड़कर पैसे की चोरी कर ली गयी. मामले की शिकायत पुलिस से की गयी है. आगे उन्होंने बताया कि तारा मंदिर परिसर में नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है. जमीन विवाद में मारपीट, एक जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र के लखनौड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी संजय राम ने बताया कि गांव के केनो मंडल मनोज मंडल सहित अन्य लोगों के द्वारा जमीन विवाद मामले को लेकर मारपीट किया गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गयी है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन जख्मी, रेफर बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओढ़नी डैम माेड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हाे गया. तीनाें जख्मियाें काे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सक दिलीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनाें युवक काे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार कटहरा गांव निवासी बासुदेव कुमार,राजेश कुमार एवं बिक्की कुमार बाइक से घुमने के लिए ओढ़नी डैम गया था. घर लाैटने के क्रम में डैम माेड़ के समीप बाइक एक गड्डे में जाने से असंतुलित हाे गया और तीनाें बाइक लेकर गिरकर जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

