शंभुगंज. थाना क्षेत्र के लाखा गांव में सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने अनाज, बर्तन, जेवरात और नकद सहित हजारों कि संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सोनी देवी पति विभाष कुमार सिंह की शादी समारोह में भोज खाने के लिए अपने रिश्तेदार के घर गयी थी. इसी बीच चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली. जब सोनी देवी पति विभाष कुमार सिंह अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौटे तो देखा कि उसके घर में चोरी की घटना हो गयी हैं. इसके बाद पीड़ित सोनी देवी ने थाना पहुंचकर शुक्रवार को गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

