8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने, वेतन बढ़ाने आदि पर हुई चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबारी हाट प्रांगण में शुक्रवार को नल जल योजना संचालकों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता दामोदर पंडित ने की.

नल-जल योजना संचालकों ने बैठक कर कमेटी का किया गठन

बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबारी हाट प्रांगण में शुक्रवार को नल जल योजना संचालकों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता दामोदर पंडित ने की. बैठक में प्रखंड के सभी नल जल योजना के संचालन को सुचारू रूप से संचालन के लिए एक कमेटी का गठन करने, योजनाओं के संचालक को वेतन नहीं मिलने, बकाया भुगतान को जल्द से जल्द करने, वेतन पीएचईडी के माध्यम से सीधे खाता में भुगतान करने, वेतन बढ़ाने आदि समस्याओं के संबंध में विचार किया गया. जिसमें सर्व समिति से प्रखंड के हर पंचायत से एक-एक कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया गया. जिसके बाद तेलिया कुमरी पंचायत के अनिता कुमारी पति अरविंद यादव को सर्वसमिति से अध्यक्ष चुना गया. वहीं सचिव पद पर सुमित्रानंदन झा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए शैलेंद्र प्रसाद सिंह चुना गया. जिसके बाद अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को उच्च पदाधिकारी से मिलकर नल जल संचालक के वेतन की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रयास करने का दायित्व दिया गया. वहीं उच्च पदाधिकारी से मिलकर सभी नल जल संचालकोें की समस्या के निदान के लिए भी प्रयास करने की दायित्व दी गयी.

इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार झा, विनोद कुमार, ठाकुर सिंह, राजेश कुमार तांती, सीताराम पाल, प्रकाश कुमार, इंद्रदेव पंडित, किरण देवी, रामाधार कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, रंजीत यादव, विनोद कुमार, ललन कुमार, द्वारिका यादव, ललिता देवी, दिलीप कुमार सिंह, दामोदर पंडित आदि अनेकों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel