बांका. खनन विभाग के अधिकारी ने बुधवार को समुखिया मोड़ के समीप से दो बालू लदे ऑटो को जब्त किया. बताया जा रहा है कि खनन विभाग की अधिकारी रीना कुमारी के द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी. वहीं छापेमारी के दौरान ऑटो चालक ने खनन विभाग की वाहन को देखते ही ऑटो को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. ऑटो की तलाशी ली गयी तो ऑटो पर बालू लोड था. इसके बाद खनन विभाग ने दोनों ऑटो को जब्त कर थाना लाया और मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. – ऑटो से गिरकर महिला हुई जख्मी बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित करझोंसा के समीप बुधवार की दोपहर ऑटो से गिरकर एक महिला जख्मी हो गयी. महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, कटोरिया निवासी सरिता देवी ऑटो से बांका जा रही थी. इसी दौरान करझोंसा मोड़ के समीप महिला असंतुलित होकर ऑटो से नीचे गिर गयी और जख्मी हो गयी. — टोटो ने साइकिल में मारी टक्कर, दो छात्र जख्मी बांका. शहर स्थित जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार टोटो ने साइकिल में टक्कर मारकर फरार हो गया. साइकिल पर सवार दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों जख्मी छात्र का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, बैसा गांव निवासी अमर अंसारी व आरिफ अंसारी साइकिल से बाजार जा रहा था. इसी बीच पेट्रोल पंप के समीप एक टोटो ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

