अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी सायना देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार के द्वारा किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उनका पति छोटू रविदास साजिश के तहत उन्हें अपने घर से निकालना चाहता है. जिसके लिए वह आये दिन तरह-तरह के षडयंत्र रचकर उन्हें प्रताड़ित करते आ रहे हैं. सोमवार की रात पति अपने परिजनों के साथ गुपचुप तरीके से बैठक किया तथा मंगलवार की सुबह उनका पति उन्हें प्रताड़ित करते हुए उन्हें अपने घर से बाहर निकालने लगा. जिसका विरोध करने पर पति ने धारदार हथियार दबिया से हमला कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया की मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

