गृहवार सर्वेक्षण को लेकर बीआरसी भवन में कार्यशाला का आयोजन अमरपुर. भरको गांव स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को गृहवार सर्वेक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला की अध्यक्षता बीईओ राहुल कुमार ने की, जिसमें प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान लेखा सहायक सागर चौधरी ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय क्षेत्र में अनामांकित बच्चों की पहचान कर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 24 कॉलम वाले प्रपत्र में विवरण भरते हुए आगामी 10 जनवरी तक प्रतिवेदन प्रखंड संसाधन केंद्र, अमरपुर में अनिवार्य रूप से जमा करें. बीईओ ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों को चिह्नित करना है, जो किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं हैं, जो बच्चे नामांकित होने के बावजूद लगातार अनुपस्थित रहते हैं. इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों के बच्चे, दिव्यांग बच्चे, बाल श्रमिक, घरेलू कार्यों में लगे बच्चे, कूड़ा चुनने वाले या भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों को भी चिह्नित कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यशाला में मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी सुभाषचंद्र पंडित ने मध्याह्न भोजन योजना के संचालन व राशि निकासी से संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्रखंड के सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

