10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव शूरु

आज से गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव शूरु

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना व सामाजिक संस्कारों के संवर्धन को लेकर गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव का आयोजन आज से आरंभ हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन सीएनडी खेल मैदान पर किया जा रहा है. आकर्षक पंडाल बनाया गया है. हवन के लिए 51 हवन कुंड भी बनाये गये हैं. आयोजन समिति व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम को भव्य व सुव्यवस्थित बनाने के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है. आयोजकों के अनुसार महायज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक यज्ञ संपन्न कराया जायेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आहुतियां देंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों व आध्यात्मिक जीवन पद्धति से जोड़ना है. गायत्री परिवार के आयोजकों के अनुसार आज भारी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा सीएनडी खेल मैदान से निकाली जायेगी. जो मधुसूदन मंदिर से जल भरकर देवताओं की झांकी के साथ वापस खेल मैदान स्थित यज्ञ शाला पर पहुंचेगी. महायज्ञ के दौरान प्रवचन, भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक चर्चा का भी आयोजन होगा. विद्वान वक्ता गायत्री मंत्र की महत्ता, जीवन में संस्कारों की भूमिका और समाज में सकारात्मक बदलाव पर अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम में आसपास के गांवों व नगर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel