20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय महापर्व छह आज से शुरू, पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़े श्रद्धालु

लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल है.

अमरपुर. लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल है. घर-घर में साफ-सफाई, पकवानों की तैयारी और घाटों की साज-सज्जा की गूंज है. वहीं, बाजार में छठ के पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. हालांकि, इस बार बेतहाशा महंगाई ने छठ व्रतियों की कमर तोड़ दी है. पूजन सामग्री से लेकर फल-सब्ज़ियों तक के दाम आसमान छू रहे हैं. बाजार में एक कद्दू 100 से 150 रुपये तक में बिक रहा है. एक जोड़ी सूप की कीमत 200 से 250 रुपये, नारियल की एक जोड़ी 150 से 200 रुपये, वहीं नारंगी 120 से 160 रुपये प्रति किलो, अनार 150 से 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. छठव्रती कौशल्या देवी, मिनी कुमारी, संगीता देवी व तारा देवी ने बताया कि इस बार पूजन सामग्री की दर आसमान छू रही है. आगे कहा कि हर साल हम श्रद्धा से यह व्रत करते हैं, लेकिन इस बार महंगाई ने व्रत की तैयारी को मुश्किल बना दी है. मजबूरी में सीमित सामान से ही पूजा करनी पड़ रही है. फिर भी श्रद्धालु अपनी आस्था से पीछे नहीं हट रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी घाटों के निरीक्षण में जुटे हुए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. आने वाले चार दिनों तक अमरपुर सहित पूरे जिले में भक्ति, शुद्धता और सामूहिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel