19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुआवजे की मांग को लेकर रैयतों ने रोका बाईपास निर्माण का कार्य

एनएच 333-ए पर कटोरिया बाजार में हो रहे बाईपास निर्माण कार्य को आक्रोशित रैयतों ने रोक दिया.

एनएच 333-ए पर स्थित कटोरिया बाजार में बनाया जा रहा है बाईपास

कटोरिया. एनएच 333-ए पर कटोरिया बाजार में हो रहे बाईपास निर्माण कार्य को आक्रोशित रैयतों ने रोक दिया. प्रदर्शनकारी रैयत बाईपास के लिए भूमि-अधिग्रहण से पहले कागजी प्रक्रिया को पूर्ण कर मुआवजा राशि भुगतान कराने की मांग कर रहे थे. इधर रैयतों द्वारा बाईपास निर्माण कार्य को रोकने की सूचना पर एसडीएम राजकुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रंजीत कुमार, एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार रौशन, सहायक अभियंता सुधीर कुमार, कनीय अभियंता अजीत कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व हरि कंस्ट्रक्शन के संवेदक मौके पर पहुंचे. एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रैयतों से बातचीत की. रैयतों ने कहा कि काफी संख्या में रैयतों को नोटिस तक नहीं मिला है, जिन्हें नोटिस भी मिला है, उन्होंने अंचल स्तर के अधिकारियों के निर्देश पर जमीन से संबंधित दस्तावेज को दुरूस्त करने को लेकर जिला मुख्यालय में आवेदन भी किया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मियों की सुस्ती से स्थिति जस की तस बनी हुई है. एसडीएम ने कटोरिया में कैंप लगाकर कागजी प्रक्रिया को युद्ध-स्तर पर पूरा कराने का भरोसा देते हुए निर्माण कार्य को जारी रखने देने को कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी रैयतों ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि जब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक बाईपास निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा.

एफएससी गोदाम से देवघर रोड में लीलाथान मंदिर तक निर्माण की मिली है स्वीकृति

विदित हो कि कटोरिया बाजार को जाम की समस्या से मुक्ति के लिए बांका रोड में प्रखंड मुख्यालय स्थित एफएससी गोदाम से देवघर रोड में लीलाथान मंदिर तक बाईपास निर्माण की स्वीकृति मिली है. इस क्रम में जेसीबी से चिह्नित भूमि को साफ करने का कार्य किया जा रहा था, जिसका शनिवार को रैयतों ने विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया. लीलाथान के समीप जुटे रैयतों का पक्ष था कि सरकार बिना मुआवजा दिए जबरन उनकी जमीन व स्थाई संरचनाओं को जबरन हटाने की कोशिश करते हुए उन्हें बेघर करने का प्रयास किया जा रहा है. रैयतों द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन पर जिला प्रशासन के निर्देश पर मौके पर शांति व विधि व्यवस्था की मजबूती को लेकर कई मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें बीपीआरओ उपेंद्र कुमार वर्मा, बीएओ अभिषेक कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राकेश रंजन सिंह, जीविका बीपीएम देवेंद्र कुमार मिश्र आदि शामिल हैं.

इस मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, रैयत ठाकुर राजकुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, सौरभ सिंह, निलेश सिंह, उत्तम पांडेय, कुमोद सिंह, बालकृष्ण वर्णवाल, ज्ञानमाला देवी, कुंदन सिंह, मनोज साह, सिकंदर सिंह, विजय सिंह, अखिलानंद सिंह, कुंती देवी, मोसमात आशा देवी, तरणजीत सिंह, मोसमात ललिता देवी, जल्धर यादव, घनश्याम सिंह, रुदो तुरी, भोला वर्णवाल, मीना देवी, अकबर खान, चंद्रमौलेश्वरी सिंह, प्रदीप वर्णवाल, विकास सिंह, अमोद सिंह, संजय वर्णवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel