बिना अनुमति सीएनडी उच्च विद्यालय गेट के समीप चल रहा था निर्माण कार्य बौंसी. सीएनडी उच्च विद्यालय गेट के समीप नगर पंचायत की ओर से कराये जा रहे यात्री शेड निर्माण कार्य को प्रधानाचार्य के ने रुकवा दिया है. प्रधानाचार्य ने जबरन निर्माण कार्य की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को देने के साथ-साथ पुलिस के 112 टीम को भी दी गयी. इसके बाद बौंसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्य को बंद कराया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्राण मोहन सिंह ने बताया कि विद्यालय कैंपस के सामने चहारदीवारी से सटाकर यात्री शेड का निर्माण कार्य जबरन कराया जा रहा था. मना करने के बाद बावजूद भी काम हो रहा था. दरअसल, जहां यात्री शेड बनाया जा रहा है, वह विद्यालय की जमीन है. निर्माण कार्य की जानकारी मिलते ही प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे और कार्य की वैधता से संबंधित दस्तावेजों की मांग की. आवश्यक अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उन्होंने निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया. प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय गेट के समीप किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. इसके अलावा निर्माण कार्य से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल भी प्रभावित होता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी देवनारायण पंडित ने बताया कि प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना दी थी. विद्यालय चहारदीवारी से सटाकर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है. यात्री शेड निर्माण होने के बाद वहां पर असुरक्षा का माहौल बनता. विद्यालय में छात्राएं भी पढ़ती हैं. निर्माण कार्य के पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

