बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के पड़घड़ी गांव में मनरेगा से बने खेल मैदान का उद्घाटन पंचायत की मुखिया चंदा रानी ने शनिवार को किया. नौ लाख 95 हजार की राशि से निर्मित इस खेल मैदान में क्रिकेट, वॉलीबॉल, खोखो, बैडमिंटन बास्केटबॉल, फुटबॉल आदि की सुविधा मौजूद है. प्रखंड के इस पंचायत में मनरेगा की राशि से पहला खेल मैदान बनाया गया है. पंचायत के लोगों ने इसके लिए मनरेगा, सरकार सहित मुखिया के प्रति आभार जताया है. मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद से ही यह खेल मैदान अतिक्रमित था, बहुत प्रयास के बाद इसे सामाजिक सद्भाव कायम करते हुए अतिक्रमण मुक्त करा कर सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना को सर जमीन पर उतारा गया है. इस खेल मैदान के निर्माण हो जाने के बाद अब यहां के खेल प्रेमियों में खुशी है. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू के कहलगांव विधान सभा प्रभारी मनोज सिंह, उप मुखिया विनीता देवी, पंचायत रोजगार सेवक अशोक महतो, पड़घड़ी इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोदानंद दास, अनिल यादव, वार्ड सदस्य जयनंदन कुमार, रणवीर यादव, सुमन देवी, भूदेव चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

