14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पापहारिणी से लेकर मेला मंच तक थी चाक-चौबंद व्यवस्था

मंदार महोत्सव को लेकर बुधवार को पापहारिणी से लेकर मेला ग्राउंड तक पुलिस की चाक चाैबंद व्यवस्था मौजूद थी.

बौसी. मंदार महोत्सव को लेकर बुधवार को पापहारिणी से लेकर मेला ग्राउंड तक पुलिस की चाक चाैबंद व्यवस्था मौजूद थी. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों के लिए रूट को डायवर्ट कर दिया गया था. जहां बड़े व मालवाहक वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी. पापहारिणी में श्रद्धालुओं के स्नान आदि की जगह महिला पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती की गयी थी. वहीं मंदार पर चढ़ाई करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात दिखे. पापहारिणी सरोवर में एसडीआरएफ की टीम अपनी डयूटी पर मुस्तैद थे. श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए महोत्सव परिसर व आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती के साथ प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष निगरानी रखी गयी. जगह-जगह बैरिकेडिंग पर वाहनों को रोका गया था. मालूम हो कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बौसी और पापहारिणी मेला को दो जोन में बांटा गया है और दोनों जगह नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी मेला पर निगरानी रख रहे हैं. पांच मोबाइल गश्ती दल के साथ-साथ 15 पैदल गश्ती दल को भी तैनात किया गया है. मेला परिसर में किसी भी तरह की घटना या अफवाह के निबटारे के लिए अस्थाई थाना भी बनाया गया है. पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से वॉच टावर भी बनाए गए हैं. महोत्सव स्थल और दोनों मेला परिसर में पुरुष व महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. वहीं सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी लगातार निगरानी कर रहे है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर मुस्तैद थे. यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. प्रशासन की सख्ती और सतर्कता का असर यह रहा कि महोत्सव का शुभारंभ शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पूरे महोत्सव अवधि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इसी तरह चाक-चौबंद रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel