चंदन कुमार, बांका. परंपरागत व ऐतिहासिक बौंसी मेले का उद्घाटन होते ही मेला क्षेत्र में रौनक और उत्साह चरम पर पहुंच गया. बुधवार को उद्घाटन के साथ ही हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी, इससे पूरा मेला परिसर जनसैलाब में तब्दील हो गया. हर ओर चहल-पहल, रंग-बिरंगे झूले, दुकानों की कतारें और श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली. मेले में दूर-दराज़ से आये व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाईं हैं, जहां घरेलू सामान, खिलौने, शृंगार सामग्री, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बच्चों के लिए झूले, खेल-तमाशे और मनोरंजन के साधनों ने खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं धार्मिक दृष्टि से भी बौंसी मेला विशेष महत्व रखता है. मेला में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ स्वयंसेवकों को भी लगाया गया है. सीओ कुमार रवि ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं. कुल मिलाकर उद्घाटन के साथ ही बौंसी मेला पूरी तरह अपने रंग में नजर आया और आने वाले दिनों में मेले की रौनक और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

