21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारातियों से भरी टाटा मैजिक पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

बारातियों से भरी टाटा मैजिक पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

रेफरल अस्पताल में चार महिलाओं समेत पांच घायलों का हुआ उपचार कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के आदिवासी बाहुल पपरेवा-कला गांव के समीप लीलाथान मोड़ पर सोमवार की सुबह बारातियों से भरी टाटा मैजिक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन से भी अधिक आदिवासी महिला-पुरूष बाराती जख्मी हो गए. जिसमें चार महिलाओं समेत पांच जख्मी बारातियों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायल बारातियों में पपरेवा-कला गांव निवासी ननका बासकी की पत्नी बड़की बासकी (70वर्ष), रमेश मरांडी की पुत्री खुशबू मरांडी (15वर्ष), प्रधान मरांडी की पत्नी बड़की मरांडी (60वर्ष) व गिनिलाल बासकी का पुत्र महाशय बासकी (15वर्ष) एवं बांका थाना क्षेत्र के दूधियातरी गांव निवासी स्व ढेना मुर्मू की पत्नी चांदमुनि बासकी (60वर्ष) शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा-कला गांव निवासी सनत बासकी की पुत्री क्रांति बासकी की शादी समारोह में शामिल होने टाटा मैजिक गाड़ी पर सवार होकर करीब दो दर्जन बाराती आनंदपुर थाना क्षेत्र के जतकूटवा गांव गए थे. शादी समारोह से लौटने के दौरान पपरेवा-कला गांव से ठीक पहले लीलाथान मोड़ पर टाटा मैजिक गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से चालक ने संतुलन खो दिया और मोड़ पर ही टाटा मैजिक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पांच घायल बारातियों को रेफरल अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. अन्य घायलों का प्राइवेट क्लिनिक में इलाज हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel