अमरपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये गये सर्वे की जांच व सत्यापन को लेकर प्रशासन सख्त है. प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ प्रतीक राज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें सभी पंचायतों में विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि हर पंचायत में एक-एक चेकर की नियुक्ति की गयी है, जिन्हें 10 जनवरी तक शत प्रतिशत जांच पूर्ण करने का स्पष्ट आदेश दिया है. बीडीओ ने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता एवं अपात्रता के मानकों की विस्तार से जानकारी दी गयी. बीडीओ ने बताया कि दंपती व उनके अविवाहित बच्चे को ही एक परिवार की संकल्पना के रूप में माना जायेगा, जिससे गलत लाभुकों की पहचान की जा सके. खराब प्रगति पर सख्त चेतावनी समीक्षा के क्रम में जिन चेकरों की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी, उन्हें कड़ी हिदायत दी गयी. साथ ही योजना की प्रगति पर निरंतर नजर रखने के लिए डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट की वर्चुअल मोड में मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

