भूखे पेट ककहरा रटते रहे छात्र
विद्यालय से रसोइया लापता, भूखे पेट ककहरा रटते रहे छात्र
फोटो 25 शंभुगंज 2. विद्यालय में मौजूद छात्र.
प्रतिनिधि, शंभुगंज
प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुर्मा धरमपुर में रसोईया के लापता रहने के कारण गुरुवार को विद्यालय में मध्याह्न भोजन ठप रहा. जिसके कारण बच्चे भोजन की आस में दिनभर भूखे ककहरा रटते रहे. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में करीब 200 छात्र-छात्रा नामांकित है. छात्रों को मध्याह्न भोजन बनाकर खिलाने के लिए विद्यालय में तीन रसोईया नियुक्त है. लेकिन गुरुवार को रसोईया बगैर सूचना के विद्यालय से लापता रही. जिसके कारण गुरुवार को पठन-पाठन करने के लिए स्कूल आएं छात्र-छात्राओं को भूखे ही दिन भर ककहरा रटना पड़ा. जब इसकी जानकारी अभिभावकों को मिला तो अभिभावक भी आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में रसोईया के लापता रहने के कारण मध्याह्न भोजन ठप रहने का कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी कई बार इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण बच्चे भूखे रह चुके हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका निभा सिंह ने बताया कि रसोईया बगैर सूचना के लापता है. रसोईया से स्कूल नहीं आने का कारण पूछा जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं मध्याह्न भोजन प्रखंड प्रभारी प्रेम शंकर सिन्हा ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी सूचना दी गयी थी. प्रधानाध्यापक के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर रसोईया पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है