धोरैया. थाना क्षेत्र में सुबह घने कोहरे के कारण बेलडीहा गांव के समीप सड़क किनारे स्कूल बस का इंतजार कर रहे 13 वर्षीय छात्र को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब सात बजे बेलडीहा निवासी राजेश झा का 13 वर्षीय पुत्र अजय कुमार स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. वह मुख्य सड़क पंजवारा घोघा स्टेट हाइवे के किनारे खड़ा होकर अपनी स्कूल गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिसके चलते एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालकउसे देख नहीं पाया और छात्र को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल छात्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया ले लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्चे की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ ही दूरी पर खड़ा व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा था. इसी का शिकार मासूम अजय हो गया. घटना के बाद अज्ञात बाइक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

