बांका. शहर स्थित नेहरू कॉलोनी के समीप बाइक के धक्का से एक साइकिल सवार छात्र जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, उक्त मोहल्ला निवासी रंजन कुमार सिंह का पुत्र हर्ष कुमार अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसकी साइकिल में धक्का मार दिया. जिसमें उक्त छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी छात्र को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. — एक शराबी के साथ वारंटी गिरफ्तार बांका. सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक शराबी के साथ-साथ एक वारंटी को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तेलिया गांव के समीप से बाइक सवार युवक कटिहार निवासी मयंक कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं पितंगिया गांव से गैर जमानती वारंटी बिपिन चौधरी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है. — टोटो से गिरकर महिला जख्मी बांका. शहर के जगतपुर पेट्रोल पंप स्थित टोटो से गिरकर एक महिला जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार मोचना निवासी तेतर यादव की पत्नी रिंकू देवी टोटो से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप महिला असंतुलित होकर टोटो से नीचे गिरकर जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने जख्मी महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है