14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

थाना क्षेत्र के बिरमां अवैध बालू घाट के समीप से थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के बिरमां अवैध बालू घाट के समीप से थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि, पुलिस वाहन को देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध बालू घाटों पर अवैध खनन रोकने को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बिरमां बालू घाट से बालू माफियाओं द्वारा बालू उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलते ही बिरमां बालू घाट पर छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस वाहन को देख बालू लदा एक ट्रैक्टर के चालक अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गया. मौके से ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है. —- 93 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक को पुलिस ने किया जब्त अमरपुर. प्रखंड में अवैध शराब की धर-पकड़ को लेकर मैनाथचक गांव के समीप 93 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया. हालांकि, शराब तस्कर पुलिस वाहन को देख अपनी बाइक छोड़कर फरार हो जाने में कामयाब हो गया. पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मैनाथचक गांव के समीप अवैध शराब की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही मैनाथचक गांव के समीप वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया. तभी एक बाइक चालक पुलिस वाहन को देख अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के दौरान बाइक में बंधे बोरे से 93 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. मौके से बाइक जब्त कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि जब्त बाइक व शराब मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel