बांका/रजौन. विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 के तहत जारी पूरक सूची से सेवानिवृत्त शिक्षिका का नाम गायब हो गया है. सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पांजलि देवी जो कभी खुद बीएलओ के रूप में कार्य कर क्षेत्र के मतदाता का नाम जोड़ा करती थीं, आज मतदाता सूची में उनका ही नाम विलोपित कर दिया गया है. ऐसे में उनको मतदाता बनने के लिए एड़ी चोटी एक करनी पड़ रही है. रजौन प्रखंड के कठचातर लीलातरी पंचायत के कठचातर निवासी सह मध्य विद्यालय कठचातर की सेवानिवृत शिक्षिका पुष्पांजलि देवी ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में क्रमांक 2 पर दर्ज है, लेकिन फरवरी 2025 को जारी पूरक मतदाता सूची के विलोपित सूची में नाम दर्ज कर दिया गया है. जबकि उनके द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में बूथ संख्या 141 मध्य विद्यालय कठचातर वाया भाग में मताधिकार का उपयोग किया गया है. इधर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 के तहत जब बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया तो उन्होंने खुद ऑनलाइन प्रपत्र भरने का प्रयास भी किया, निर्वाचन आयोग के वेबसाइट द्वारा संबंधित मतदाता का इपिक नंबर दर्ज रहने के साथ-साथ बिहार से कोई संबंध नहीं रहने की जानकारी बतायी जा रही है. इस संबंध में बीएलओ सुपरवाइजर उमाशंकर वर्मा ने बताया कि नाम कैसे कटा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मतदाता गहन पुनरीक्षण के तहत वांछित कागजात लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है