धोरैया. थाना क्षेत्र के किशनपुर चैनपुर से जोठा जाने वाली सड़क पर शनिवार की शाम साइकिल से गिरकर हसाय गांव निवासी रमेश पासवान के 14 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने कुसमी गांव निवासी मौसा कुशेश्वर पासवान के यहां रह रहा था. मृतक के मौसा ने बताया कि वह उक्त सड़क मार्ग में साइकिल चला रहा था. इसी दौरान साइकिल से गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे धोरैया अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में चौथे नंबर पर था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बहन वैष्णवी ने बताया कि माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. घटना से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सूचना मिलने पर धोरैया पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

