बांका
. बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 47वां राज्य सम्मेलन गत 13-15 दिसंबर को पटना में आयोजित हुई. जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. सरकार से पहल की मांग रखी गयी. वहीं राज्यस्तरीय अधिकारियों सहित बांका जिला संगठन अधिकारियों की सूची भी जारी की गयी है. जिसमें बांका जिला से अजय कुमार चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष, दिनेश सिंह को कोषाध्यक्ष, भागलपुर प्रमंडलीय मंत्री रोहित कुमार, महिला संयोजिका के रूप में रेखा कुमारी सहित अन्य संगठन अधिकारियों को पुन: जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिनके मनोनयन से जिला के संगठन सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

