बांका. शहर स्थित तारा मंदिर परिसर में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी संघ के पदाधिकारी का निर्विरोध चुनाव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें पार्टी के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चुनाव किया गया. इस दौरान अध्यक्ष पद पर रवि साह, उपाध्यक्ष कामेश्वर झा, सचिव नंदनी कुमारी, संयुक्त सचिव अमृता कुमारी, मिडिया प्रभारी मिश्रा प्रिया रानी, सूचना जनसंपर्क कोषांग प्रभारी रविंद्र यादव, महिला प्रकोष्ट कोषांग प्रभारी शांति शरण, दिव्यांग खेल-कूद प्रभारी शीतल कुमार साह, आरटीआई प्रभारी, नवीन कुमार भगत, दिव्यांग रोजगार प्रभारी शनिचर यादव, कानूनी सलाहकार वीरेंद्र यादव, चिकित्सा सलाकार महेंद्र राय, डीपीओ सदस्य विभाष यादव को निर्विरोध घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

