कटोरिया.
कटोरिया प्रखंड की मनियां पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र रणघट्टा के करझौंसा में शुक्रवार को मातृ व शिशु पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में चार धात्री महिलाएं व तीन गर्भवती महिलाएं उपस्थित रहीं. पिरामल फाउंडेशन की यह पहल रही कि अन्नप्राशन कार्यक्रम को पूरे उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया जाय, ताकि परिवार व समुदाय शिशु के पोषण के महत्व को समझ सकें. इस क्रम में छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे का मुंहजुठी-अन्नप्राशन दादी, सास व बहू की सहभागिता के साथ किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शिशु के सही पोषण, पूरक आहार की शुरुआत, स्वच्छता एवं मातृ स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी गई. इस आयोजन के माध्यम से समुदाय में मातृ व शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में एएनएम लक्ष्मी कुमारी, बेबी कुमारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो राधा एवं सुष्मिता सिंहा भी उपस्थित रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

