शंभुगंज. थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में आम के वृक्ष में पत्थर फेंकने पर हुए विवाद को लेकर गांव के ही युवकों ने अधेड़ को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव में फनीलाल सिंह के आम के वृक्ष में गांव के ही कुछ युवक पत्थर फेंक रहा था. जब किसान फनीलाल सिंह ने आम के वृक्ष में पत्थर फेंकने का विरोध किया तो गांव के ही युवक द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. जिसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी ने अपनी पत्नी मीरा देवी, पुत्री ब्यूटी कुमारी के साथ थाना पहुंचे और गांव के ही अमरजीत कुमार राम, सौरव कुमार, दिलखुश कुमार समेत आधे दर्जन युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाना में आवेदन दिया है. वहीं आरोपी अमरजीत कुमार राम सहित अन्य ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है