बांका. उत्पाद विभाग के टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें सुबखा निवासी शंकर प्रसाद यादव को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं अमरपुर सुरहा मोड़ के समीप से एक बाइक पर लदा बोरा से अवैध चुलाई शराब जप्त किया गया. जबकि कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा है. पुलिस ने शराब सहित बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. जहां आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया. सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र के भंगा गांव से पोखरिया बारात जा रहे एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चमनलाल पंडित को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार मनोज पंडित अस्पताल पहुंचे पर घटना की जानकारी ली. जमीन विवाद में मारपीट, दंपती जख्मी. बांका. शहर के करहरिया मोहल्ला में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में दंपती जख्मी हो गये. दंपती का बांका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. जख्मी की पहचान धनश्याम कुमार साह व उनकी पत्नी चंदा देवी के रुप में हुई है. जख्मी धनश्याम कुमार साह ने बताया कि दो कट्ठा जमीन को लेकर उनके रिश्तेदार कृष्णमोहन और उनके पुत्र ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

