23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द ही बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस होगी बांका की ट्रैफिक पुलिस

बॉडी वाॅर्न कैमरा के उपयोग का इसी सप्ताह मिलेगा प्रशिक्षण

सावधान ! यातायात पुलिस से बदतमीजी करने व उलझने वालों की अब खैर नहीं

नये साल से पहले ही यातायात पुलिस को मिलेगा बॉडी वॉर्न कैमरा

यातायात पुलिस बॉडी वॉर्न कैमरों से भी काट पायेगी ई-चालान, ऑनलाइन रखी जायेगी नजर

चंदन कुमार, बांका

जिले में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के वर्दी में लगे बॉडी वॉर्न कैमरों से भी ई-चालान काटने की तैयारी जल्द शुरू होने जा रहा है. बॉडी वॉर्न कैमरा पटना मुख्यालय से जिला को उपलब्ध करवा दिया गया है. इसी सप्ताह सभी यातायात पुलिस पदाधिकारियों को कैमरा उपलब्ध हो जायेगा. इस नये सिस्टम से जुड़ते ही इन बॉडी वॉर्न कैमरों से कैद होने वाली वीडियो या फोटो से भी ई-चालान काटा जा सकेगा. इसके साथ ही बॉडी वॉर्न कैमरों से ट्रैफिक कार्य की लाइव मॉनिटरिंग भी हो सकेगी. मालूम हो कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने और यातायात पुलिस के रोकने या जुर्माना वसूलने पर बहस करने या विवाद पैदा करने वालों की अब खैर नहीं है. अगर आप ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर किसी भी बात को लेकर विवाद करते हैं, तो आप सावधान हो जाये. जल्द बांका यातायात पुलिस पदाधिकारी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस हो जाएंगे. अगर आप उनके साथ कोई भी विवाद या बदतमीजी करते हैं, तो यह कैमरा आपका पूरा कारनामा कैद कर लेगा. इसके अलावे यह कैमरा सड़क पर होने वाली हर गतिविधि को रिकॉर्ड भी करता रहेगा. बॉडी वॉर्न कैमरा उन सभी लोगों के लिए होगा, जो ट्रैफिक कर्मचारियों से बेवजह बहस करते हैं या बदतमीजी करते हैं. कई बार लोग ट्रैफिक पुलिस वालों से नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद बहस करते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब इस कैमरे का सहारा लिया जायेगा.

ड्यूटी दौरान लगातार चालू रखना होगा कैमरा

पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार, बांका यातायात पुलिस पदाधिकारियों के लिए करीब डेढ़ दर्जन बॉडी वॉर्न कैमरों की खरीदारी की गयी है. ये कैमरे सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इसी माह उपलब्ध करवा दिये जाएंगे. इसके अलावे यातायात पुलिस पदाधिकारी को और कई तरह के अत्याधुनिक सामान जल्द उपलब्ध करवाये जाएंगे. इन कैमरों को सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लगातार चालू रखना जरूरी होगा.

चालान काटने की व्यवस्था में आयेगी पारदर्शिता

मिली जानकारी के अनुसार, इन कैमरों के लाइव फुटेज की मॉनिटरिंग के लिए विशेष कंट्रोल कक्ष भी बनाये जा रहे हैं. इसके माध्यम से पदाधिकारी ऑनलाइन नजर रख सकेंगे. जबकि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे देने का मुख्य उद्देश्य चालान व्यवस्था में पारदर्शिता लाना भी है. यानी कोई व्यक्ति अगर संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर किसी तरह का आरोप लगाते हैं, तो उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बॉडी वॉर्न कैमरे की रिकार्डिंग खंगाल कर जांच की जायेगी.

छोटे साइज का पावरफुल कैमरा करेगा बड़ा काम

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कैमरा छोटे साइज का है. इसे पुलिसकर्मी अपने कंधे पर सामने की ओर आसानी से लगा सकते हैं. कैमरे में करीब 4.5 जीबी का स्टोरेज है. कैमरा ड्यूटी के दौरान होने वाली सभी हरकतों को आसानी से रिकॉर्ड करता है. इस कैमरे में वीडियो के साथ-साथ ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए पावरफुल माइक भी है. यह आसानी से पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर लेता है, ताकि रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस के साथ उलझने और गलत व्यवहार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही कई बार ट्रैफिक पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप भी आम लोग लगाते हैं. ऐसे आरोपों की जांच में भी यह बॉडी वॉर्न कैमरा हितकर साबित होगा.

कहते हैं अधिकारी

जल्द सभी ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को बॉडी वॉर्न कैमरा उपलब्ध करवा दिया जायेगा. इसके साथ ही कैमरा चलाने के लिए उनको प्रशिक्षण भी दिया जायेगा और इसी माह में उक्त कैमरे को चालू कर दिया जायेगा. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की अब खैर नहीं है. प्रतिदिन जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं रात में भी हाई स्पीड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. स्पीड गन वाहन की मदद से तेज रफ्तार वाले वाहनों का नंबर कैद कर उनके खिलाफ जुर्माना लगाकर नोटिस भेजा जा रहा है.

नीरज कुमार, यातायात डीएसपी, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel