21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : यही कसूर मैं बार–बार करता रहा, अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी

Video : कफ सिरप मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जहरीले कफ सिरप की बिक्री और अवैध तस्करी की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई. यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया. देखें सीएम योगी ने क्या कहा.

Video : कोडीन सिरप मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर बरसे जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी जांच जारी है और अभी तक जितने लोग पकडे गए है उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने ने कहा कि जांच होने दीजिये दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. देखें वीडियो.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है जिन अभियुक्तों को एसटीएफ या यूपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, उनके सम्बंध समाजवादी पार्टी से सामने आए हैं. समाजवादी पार्टी जो पहले से कुख्यात है, इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आएगी. इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्यस्तरीय एसआईटी कार्य कर रही है. इसमे यूपी पुलिस, एफएसडीए से जुड़े अधिकारी मौजूद हैं. किन किन लोगों को इसमे धन गया है ये सारी बातें जांच में आएंगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video : सपा की हालत कुएं के मेंढक जैसी, सीएम योगी ने ली अखिलेश यादव पर चुटकी

दूध का दूध पानी का पानी सामने होगा : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष के बारे यही कहूंगा– यही कसूर मैं बार बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा. फोटो इनकी भी है उन माफियाओं के साथ, जांच होने दीजिए दूध का दूध पानी का पानी सामने होगा. इतना कहकर सीएम योगी मुस्कुराने लगे.

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा हमला, बोले- पीड़ितों को इंसाफ दिलाना लक्ष्य

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel