फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत घियाही उपरी टोला में बुधवार को एक नाबालिग लड़की की जहर खाने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के दिनेश यादव की पुत्री ने उस वक्त जहर खा लिया, जब घर में कोई नही था. माता-पिता अपने एक रिश्तेदार के यहां गये हुये थे. उधर ग्रामीणों व परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पहले निजी चिकित्सक के पास ले गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में सदर पुलिस के द्वारा परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. उधर घटना के बाद मृतका की मां ललिता देवी, पिता दिनेश यादव, बहन अमृता कुमारी, भाई शिवनंदन कुमार व जयनंदन कुमार आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है