7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी श्रमिकों का आंकड़ा पहुंचा 1300 के पार

प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार तक कामगारों का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया है. यह तो सरकारी आंकड़ा है. इसके अलावे सैकड़ों ऐसे कामगार जो विभिन्न प्रांतों से अपने जुगाड़तंत्र से पहुंचे हैं, जो पंजीकरण कराये बगैर चोरी, छिपे गांव-घरों में प्रवेश कर गये हैं.

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार तक कामगारों का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया है. यह तो सरकारी आंकड़ा है. इसके अलावे सैकड़ों ऐसे कामगार जो विभिन्न प्रांतों से अपने जुगाड़तंत्र से पहुंचे हैं, जो पंजीकरण कराये बगैर चोरी, छिपे गांव-घरों में प्रवेश कर गये हैं. इस तरह लगातार हो रहे प्रवासियों की बढ़ोतरी देख प्रखंड प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं. प्रशासन के पास संसाधन के आभाव में प्रवासी दिन भर प्रखंड मुख्यालय में बैठे रहने पर विवश हो रहे हैं. इस क्रम में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों से करीब दो सौ की संख्या में कामगार शनिवार रात से ही प्रखंड मुख्यालय में पहुंच चुके.

प्रशासन के पास संसाधन व क्वारेंटिन सेंटर के आभाव में सभी कामगार रविवार को दिनभर मुख्यालय में मानो असहाय की तरह रहे. इनमें से जब कुछ कामगारों का धैर्य जबाब दे गया तो वे घर की ओर चल पड़े. वहीं बिरनौधा, परमानंदपुर, पड़रिया, पकरिया, रामचुआ इत्यादि अन्य पंचायतों के कई कामगारों ने बताया कि हमलोगों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है. कई ने तो यहां तक कहा कि यह तो महामारी है जो भूखे, प्यासे और लाचारी का दिन देखना पड़ रहा है. यदि किसी राजनीतिक पार्टी का रैली रहता तो भोजन, पानी के साथ नेताजी हुजुरी भी बजाते नजर आते. उन्होंने कहा कि इस महामारी में समाज के साथ परिवार वाले घर आने से मना करते है और प्रखंड प्रशासन व्यवस्था देने की बात तो दूर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में क्या करें और क्या न करें की स्थिति उत्पन्न है.

वहीं सीओ सह नोडल पदाधिकारी परमजीत सिरमौर ने बताया कि कर्मियों की कमी से परेशानी बढ़ी है. सभी प्रवासी कामगारों की व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं.-प्रवासी श्रमिकों को तीन ग्रुप में रखा जायेगासीओ ने की मुखिया के साथ बैठक फोटो 17 बांका 8: बैठक में शामिल अधिकारी व जनप्रतिनिधिशंभुगंज. आदटी भवन परिसर में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया के साथ आपदा प्रबंधन के संबंध में सीओ परमजीत सिरमौर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. उपस्थित सभी मुखिया को बताया गया कि दूसरे राज्य से आने वाले श्रमिकों को तीन ग्रुप में रखा जायेगा. महराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली को ए ग्रुप, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, एवं हरियाणा को बी ग्रुप एवं अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को सी ग्रुप में रखा गया है सभी क्रमश: प्रखंड मुख्यालय, पंचायत स्तरीय एवं गांव के क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है.

सीओ ने बताया कि सभी सेंटरों की व्यवस्था आपदा प्रबंधन अंचल से किया जायेगा. उन्होंने सभी मुखिया से देखभाल करने की अपील की. वहीं बैठक में कुछ बातों को लेकर सीओ एवं मुखिया के बीच काफी नोकझोंक भी हुआ. इस मौके पर मुखिया विधा वर्मा, राजीव रंजन, जयाउल रहमान, निर्मल कुमार, सदानंद सिंह, नकुल ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्र, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे.-क्वारेंटिन प्रवासी श्रमिकों को योग करा रहे रजौन बीडीओफोटो 17 बांका 9 : योगाभ्यास कराते बीडीओ प्रतिनिधि 4 रजौनकरें योग रहे निरोग इन्हीं कहावतों को चरितार्थ करते हुए बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता के द्वारा प्रत्येक दिन सुबह राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय कोतवाली पहुंच यहां क्वारेंटिन प्रवासी मजदूरों को योगाभ्यास कराया जा रहा है.

बीडीओ ने कहा कि योग मानव जीवन में रोग से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है, चाहे वह कोरोना हो या फिर अन्य कोई बीमारी. योग शरीर को न सिर्फ अंदर से मजबूत करता है बल्कि एंटी वैक्सीन की तरह भी मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने प्रत्येक लोगों से खासकर कोरोना वैश्विक महामारी में योग करने की अपील की है, ताकि लोग कम से कम कोरोना के संक्रमण का शिकार हो सके. बीडीओ के साथ न सिर्फ प्रवासी योग कर रहे हैं बल्कि महाविद्यालय में मौजूद सभी लोग उनके इस कार्य से प्रभावित होकर योग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के बामदेव बाजार में राजकुमार स्वाभिमानी सुबह-शाम बच्चे से लेकर बूढ़े तक को नि:शुल्क योग करा रहे हैं.-

सौर ऊर्जा से क्षेत्र को जगमग करने की दिशा में विधायक की पहल लाई रंग, ग्रामीणों में खुशी- धोरैया व रजौन में 60 जगहों पर लगाया गया सोलर स्ट्रीट लाइटफोटो 17 बांका 10, 11 : सोलर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद खुशी जताते ग्रामीण एवं विधायक मनीष कुमारप्रतिनिधि 4 धोरैया राज्य सरकार गांव के मुख्य बाजार को सौर ऊर्जा से जगमग करने के लिए सक्रिय हो गयी है. सरकार बिजली पर निर्भरता को कम करने की दिशा में पहल कर रही है. इसके लिए वैकल्पिक ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, हाट बाजारों को सौर ऊर्जा से जगमग करने की दिशा में विधायकों के कंधे पर भी इसकी जिम्मेदारी दी है. इसको लेकर स्थानीय विधायक मनीष कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत धोरैया विधानसभा क्षेत्र के धोरैया व रजौन प्रखंड में कुल 60 जगहों पर सोलर स्ट्रीट लगाने की अनुशंसा की गयी है.

विधायक द्वारा अनुशंसित जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है. कुल 1 करोड़ 15 लाख 71 हजार की राशि से दोनों प्रखंड जगमग होंगे. सौर ऊर्जा प्रोत्साहन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पहल किया है. इसी पहल के तहत चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के सुविधा के लिए, शहरों के तर्ज पर चौक चौराहों पर भी हाईमास्ट लाइट लगाने की योजना थी. लेकिन विभाग द्वारा हाईमास्ट लगाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण विधायक द्वारा सौर ऊर्जा प्रोत्साहन नीति के तहत इसकी शुरुआत धोरैया से की गयी. चौक चौराहे पर जलता लाइट देख लोगों में उत्सुकता बढ़ी है और इसी उत्सुकता के साथ अब हर गांव में लोगों के द्वारा एक सौर ऊर्जा लगाने की मांग बढ़ गयी है.

धोरैया बाजार के चांदनी चौक समेत कई सार्वजनिक चौक पटवा, पुनसिया, रजौन तेरह माइल, संझा श्यामपुर, नवादा बाजार, मन्नीहाट, काठबनगांव, चलना मोड़, सिंगारपुर, भेलाई, बड़ेरी बाजार, गौरा हाट, करहरिया, अस्सी आदि अन्य कई सार्वजनिक स्थलों पर लाइट लगाया गया है. विधायक के अनुशंसा पर विभागीय निविदा प्रक्रिया के बाद यह कार्य संपन्न हो पाया है. बतादें कि धोरैया विधायक अपने बांका जिला में सोलर पार्क के स्थापना में पिछले 3 वर्षों से प्रयासरत हैं. विभाग द्वारा भी बांका जिला में ही सोलर पार्क की स्थापना के लिये चयन किया गया है. 500 मेगावाट उत्पादन के लिए निविदा भी निकाला गया पर बिजली दर तय नहीं हो पाने के कारण मनीष कुमार का प्रयास धरातल पर नहीं उतर पाया है. हालांकि इस मसले पर विधायक आश्वस्त हैं कि यह कार्य बांका में ही धरातल पर उतरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें