शंभुगंज.
शंभुगंज-खेसर मुख्य मार्ग पर बिशनपुर गांव के समीप गुरुवार के देर शाम करीब सात बजे सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक शंभुगंज थाना क्षेत्र के नरौन गांव के रेहित पासवान पिता रामविलास पासवान बताया जा रहा है. उक्त गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक अचानक सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर थाना के कॉल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर जख्मी को इलाज के लिए उठाकर सरकारी वाहन से ही सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

