धोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में शनिवार को भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि जनता दरबार में कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से धोरैया थाना क्षेत्र से तीन तथा धनकुंड थाना क्षेत्र से एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए. सीओ ने बताया कि धोरैया थाना क्षेत्र से प्राप्त आवेदनों में से एक मामले का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. जनता दरबार में धोरैया एवं धनकुंड थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड क्षेत्र में लगातार जमीन विवाद का मामला बढ़ता ही जा रहा हैं. हालांकि जमीन विवाद का समाधान करने को लेकर प्रत्येक शनिवार को अब अंचल कार्यालय में ही जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें अंचलाधिकारी के साथ-साथ थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से जमीन विवाद का समाधान किया जाता हैं. शनिवार को भी जनता दरबार का आयोजन अंचल कार्यालय परिसर में किया गया, जहां आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही. इस दौरान क्षेत्र के मिर्जापुर, पड़रिया, कुर्मा, पौकरी, परमानंदपुर, मालडीह, गुलनी सहित अन्य पंचायत से आये आधे दर्जन जमीन विवाद से जुड़े फरियादियों का ऑन द स्पॉट निबटारा कर दिया, जबकि शेष मामलों में आरओ और थाना के पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को अगले शनिवार को आयोजित जनता दरबार में आने को कहा. हालांकि लगातार जमीन विवाद मामले का समाधान होने से जमीन विवाद का मामला भी थम रहा है. मौके पर आरओ अभय कुमार, अनि सुभाष मिश्रा, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड क्षेत्र में हो रहे जमीन विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय में पंजवारा थानाध्यक्ष एवं बाराहाट थानाध्यक्ष के साथ अंचलाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों थाना से सम्मिलित रूप से तकरीबन पांच आवेदन जमीन विवाद को लेकर दिये गये, जिसमें से एक आवेदन का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया तथा चार अन्य आवेदन पर संबंधित थाना क्षेत्र के फरियादियों को अगली जनता दरबार में अपने सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष महेश कुमार एवं थानाध्यक्ष पंजवारा चंदन कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

