21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ व सुखी परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है परिवार नियोजन : डॉ लक्ष्मण

जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सुदृढ़ बनाने एवं पुरुष सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत की गयी है.

12 दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

बांका. जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सुदृढ़ बनाने एवं पुरुष सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत की गयी है. यह कार्यक्रम आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा. प्रभारी सीएस डॉ लक्ष्मण पंडित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ये पखवाड़ा मनाया जाता है. आगे बताया की परिवार नियोजन न केवल जनसंख्या स्थिरीकरण का साधन है, बल्कि यह स्वस्थ परिवार सुखी परिवार में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. परिवार नियोजन की जिम्मेदारी केवल महिलाओं की ही नहीं है, बल्कि इसमें पुरुषों की भी भागीदारी सबसे ज्यादा जरूरी है. इस अवधि में जिले के सभी जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है. यह प्रक्रिया सुरक्षित, सरल तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने वाली है. इसके अतिरिक्त महिला बंध्याकरण, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा सूई एवं अन्य अस्थायी गर्भनिरोधक सेवाएं भी प्रदान की जाएगी. जिला स्वास्थ्य समिति सभी योग्य दंपतियों से अपील करती है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, पीपीआईयूसीडी,आईयूसीडी, अंतरा सूई एवं अन्य अस्थायी गर्भनिरोधक की सुरक्षित, प्रभावी एवं निशुल्क सेवा का लाभ उठाएं और परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें. इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्थान पीएसआइ इंडिया और पिरामल फाउंडेशन भी सक्रिय रूप से कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel