फुल्लीडुमर. थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में रविवार को क्षेत्र के आदिवासी टोला दुधघटिया जंगली क्षेत्र में शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. साथ ही शराब बनाने वाले भट्ठी को ध्वस्त करते हुए जंगल में छिपाकर रखा महुआ को नष्ट किया गया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके पर से शराब तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दुधघटिया जंगल में जंगली आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा भट्ठी लगाकर देसी शराब तैयार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही दलबल के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान शराब बनाने वाली भट्ठी को ध्वस्त करते हुए बरामद महुआ को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. साथ ही 10 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. शराब बेचने व पीने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा. इस अभियान में सहायक थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व चौकीदार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है