बाराहाट. बेलूटीकर विद्यालय में चोरी की एक घटना सामने आयी है. बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलूटीकर प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर न केवल स्कूल की संपत्ति, बल्कि बच्चों के मध्याह्न भोजन के राशन पर भी हाथ साफ कर डाला. घटना की जानकारी रविवार सुबह तब चला जब ग्रामीण स्कूल के पास से गुजर रहे थे. स्कूल का मुख्य ताला टूटा देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. स्कूल के अंदर का नजारा देख हर कोई दंग रह गया. स्कूल से सारा कीमती सामान और राशन गायब था. प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार के अनुसार चोरी गये सामानों में लगभग 2.5 क्विंटल एमडीएम का चावल, दो प्लास्टिक की कुर्सियां शामिल हैं. घटना को लेकर ग्रामीणों और शिक्षकों में भारी आक्रोश है. विद्यालय प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाराहाट थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

