कटोरिया. कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकना गांव में छापेमारी कर अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया है. मौके से पुलिस ने आरोपी युवक छोटू यादव पिता स्व नुनेश्वर यादव ग्राम ढकना को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में कटोरिया थाना में गत 21 नवंबर 2025 को कांड संख्या 357/25 में धारा 96 बीएनएस 08 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ना सिर्फ अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया, बल्कि आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी छोटू यादव का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध सुईया थाना में गंभीर मामलों में चार अलग-अलग केस दर्ज हैं. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की के पिता ने केस दर्ज कराया था, जिसे अब बरामद कर बांका कोर्ट में 164 बयान के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

