अमरपुर. आगामी 11 नवंंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अमरपुर विस के सामान्य प्रेक्षक रितेश चौहान के द्वारा गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक ने रानीकित्ता गांव के बूथ संख्या 290, मैनमा गांव के बूथ संख्या 291, बाछनी गांव के बूथ संख्या 173 आदि मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि कि गत लोकसभा चुनाव में जिस भी मतदान केंद्रों पर कम वोटिंग हुई थी, वैसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करें. ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. ताकि मतदान प्रक्रिया में पुरी तरह पारदर्शिता बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

