बांका/रजौन.
विद्यालय से बाहर के बच्चों को विद्यालय लाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मंगलवार को रजौन धौनी बीआरसी परिसर में लेखा सहायक मो. कमरेज आलम की अगुवाई में आयोजित मध्य विद्यालय बामदेव के शिक्षक बिरेंद्र कुमार और आदर्श मध्य विद्यालय धौनी की शिक्षिका पुनम कुमारी ने प्रखंड के सभी प्रारंभिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को दो अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण दिया. प्रथम सत्र के प्रशिक्षण में 107 प्राथमिक विद्यालय के जबकि द्वितीय सत्र में प्रखंड के व 73 मध्य विद्यालय व 17 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. बीआरसी लेखा सहायक ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत 6 से 19 आयु वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा के लिए प्राथमिकता दी जा रही है. मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्राप्त है. इसके बाद भी कई बच्चे अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाते हैं, इसलिए इन बच्चों की पहचान कर प्रत्येक घर सर्वेक्षण किया जाना है और विद्यालय से बाहर रहने वाले अनामांकित बच्चों का 6 जनवरी 2026 तक विद्यालय में नामांकन कराया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

