12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर लगाकर लोगों को दी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी

सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष शिविर का आयोजन मुखिया अनार देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष शिविर का आयोजन मुखिया अनार देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. शिविर में बीडीओ नीतीश कुमार सहित सभी विभागों के कर्मी थे. शिविर का शुभारंभ मुखिया अनार देवी एवं बीडीओ नीतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बीडीओ नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है. शिविर में सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए महिलाओं सहित ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोगों ने 45 आवेदन दिये, जिसमें राजस्व विभाग का चार आवेदन दिया गया, जिसमें मोटेशन एवं पारिवारिक सूची का था. जिसमें पारिवारिक सूची तुरंत बनाकर दिया गया और मोटेशन नहीं बना. वहीं मनरेगा का आठ आवेदन जिसमें जॉब कार्ड, आधार सीडींग का था, लेकिन मनरेगा का कोई कर्मी नहीं रहने के कारण नहीं बन सका. वहीं राशन कार्ड, आधार कार्ड, शौचालय निर्माण, पेंशन, जॉब कार्ड, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र समेत अंचल से संबंधित अन्य सेवाओं के लिए लोगों ने आवेदन किए. मुखिया अनार देवी ने मनरेगा सहित अन्य विभागों के कर्मी नहीं रहने के कारण नाराजगी जतायी और बीडीओ से शिविर में जिस विभाग के कर्मी उपस्थित नहीं है उन पर कार्रवाई करने को कहा. इस मौके पर बीडीओ नीतीश कुमार, पंचायत सचिव नागेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार दीपक, स्वच्छता पर्यवेक्षक तपन कुमार, विकास मित्र बमबम मांझी के साथ-साथ सभी विभागों के कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि ऐसे शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel