रेफरल अस्पताल के प्रसव कक्ष व महिला वार्ड में लगे कई रूम-हीटर कटोरिया. कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की अहले सुबह से मौसम में भारी बदलाव आया है. समूचा इलाका सुबह नौ बजे तक घना कोहरा में लिपट रहा. पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी भी बढ़ चुकी है. कोहरा व कनकनी बढ़ने से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. क्षेत्र के अधिकांश सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, हाट, बैंक, प्रखंड मुख्यालय, रेफरल अस्पताल आदि जगहों में आम दिनों की अपेक्षा काफी कम चहलकदमी रही. सुबह के समय स्कूल व ट्यूशन जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. ठंड के कारण विशेष रूप से दैनिक मजदूरों, रिक्शा, ठेला, टोटो व ऑटो चलाने वालों को परेशानी हो रही है. शाम पांच बजने के बाद से ही बाजार व चौक-चौराहों पर वीरानी छानी शुरू हो गई. इधर ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रसूता व नवजात के अलावा बुजुर्ग व बीमार मरीजों की सुविधा को लेकर रूम हीटर लगाए जा रहे हैं. स्थानीय समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध कराए गए कई रूम हीटर शुक्रवार को प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, जेनरल वार्ड सहित अन्य जगहों पर लगाए गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार ने प्रसूता वार्ड, महिला वार्ड, जेनरल वार्ड आदि का निरीक्षण किया. विशेष रूप से प्रसूता व नवजात को ठंड में विशेष देखभाल रखने को लेकर निर्देशित किया गया. जच्चा व बच्चा के परिजनों को भी ठंड से बचाव से संबंधित कई जानकारियां दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

