10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों ने की विवाहिता की पीट कर हत्या

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, मायके वालों ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप

बौंसी. थाना क्षेत्र के ऊपर कैरी गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में 35 वर्षीय महिला कंचन देवी की मौत हो गयी. मृत महिला के पिता, भाई सहित अन्य परिजनों द्वारा पति और ससुर पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआइ अनिरुद्ध कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी ने गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. बताया जाता है कि गांव निवासी ज्योतिष राणा के पुत्र गुलशन यादव द्वारा शनिवार की देर रात शराब के नशे में पत्नी कंचन देवी के साथ मारपीट की गयी थी. आरोपित गुलशन यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. 4 दिन पूर्व वह दिल्ली से घर आया था. बीती रात शराब के नशे में उसकी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन हो गयी थी. इसे लेकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट के क्रम में बचने के लिए पत्नी भाग कर पड़ोस के प्रफुल्ल मंडल के घर चली गयी. बताया जाता है कि वहां पर प्रफुल्ल मंडल की पत्नी बुलबुल देवी और उनकी पुत्री छोटी कुमारी ने भी कंचन देवी के पति को मारपीट करते देखा था. बताया जाता है कि सुबह करीब 5 बजे जब महिला की मौत हो गयी, तब उसके शव को उठाकर पति ने अपने भाई संतोष यादव के घर के बाहर रख दिया और फरार हो गया. संतोष के घर में कंचन देवी की सास कमली देवी भी चुपचाप बैठी देखी गयी. कंचन देवी के दो बेटे हैं. 10 वर्षीय पुत्र अमित पांचवीं में पढ़ता है. दूसरा 8 वर्षीय पुत्र अभिषेक है. दोनों बच्चे मां के लिए रो रहे थे. घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. हर कोई महिला के पति को कोस रहा था. मामले में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें