15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बांका के गेस्ट हाउस में युवती ने की खुदकुशी, परिजनों को कमरे में लटका मिला शव

Bihar News: बांका के एक गेस्ट हाउस में युवती का शव फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतका के परिजन खुदकुशी का दावा कर रहे हैं.

Bihar News: बांका शहर के विजयनगर मोहल्ला शीतला स्थान के समीप एक गेस्ट हाउस के तीन मंजिल पर एक कमरे से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवती के शव को बरामद किया है जो फंदे से लटका हुआ था. युवती गेस्ट हाउस में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी. वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी.

गेस्ट हाउस के कमरे में पड़ा था शव

बताया जा रहा है कि बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव निवासी पप्पू यादव का करीब 24 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी विगत कई माह से उक्त गेस्ट हाउस में किराये का रुम लेकर बीएड सहित बिहार पुलिस कि तैयारी कर रही थी. इसी बीच गुरुवार की देर शाम दुर्गा पूजा के मौके पर युवती का परिजन जब उससे मिलने के लिए गेस्ट हाउस पहुंचा तो देखा कि युवती का शव कमरे में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन ने आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष को भी सूचना दी.

कमरे को सील किया गया, एफएसएल की टीम पहुंची

सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात होने के कारण उक्त कमरे को सील कर आगे की कार्रवाई के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. एफएसएल की टीम गेस्ट हाउस पहुंची और शव के पास से कई साक्ष्य को इकट्ठा कर अपने साथ ले गये. जबकि पुलिस पदाधिकारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

युवती के शरीर पर जख्म का था निशान.

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है. बताया कि युवती की नानी जब उसे लेने गेस्ट हाउस पहुंची तो कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला. हालांकि खुदकुशी का मामला दर्ज करके घटना के बाद पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. साथ ही मृतका का कमरे से एक मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर घटना से जुड़ी मामले की जांच कर रही है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

उधर मृतक के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर थाना में केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मामले का खुलासा हो जायेगा. उधर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातम का माहौल है.

घटना के दिन गेस्ट हाउस में अकेली थी छात्रा

कुछ लोगों यह भी कहना हैं कि घटनास्थल से महज 100 फीट की दूरी पर दुर्गा मंदिर रहने के कारण वहां होने वाली पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन की आवाज के कारण आस-पास मकान में रहने वाले लोगों को घटना को लेकर किसी तरह की भनक नहीं लग सका. पुलिस पहुंचने के बाद लोगों को जानकारी मिली. जबकि गेस्ट हाउस में रहने वाली सभी छात्रा व अन्य लोग दुर्गा पूजा के पूर्व ही अपने घर चला गया था और मृतका रानी कुमारी अकेले ही गेस्ट हाउस में थी.

कहते हैं अधिकारी

घटना की सूचना मिलते हैं देर रात में उक्त कमरे को सील कर दिया गया. दूसरे दिन सुबह में एफएसएल टीम पहुंचने के बाद कमरे को खोला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल यूडीकेस दर्ज कर सभी बिंदु पर आगे की जांच की जा रही है.

राकेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष, बांका

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel