24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी सहित चार लोगों ने निक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को लिया गोद

टीवी मरीजों को गोद लेने की यह कार्य जन सेवा से कम नहीं

शंभुगंज. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर टीवी मुक्त भारत बनाने के लिये क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया गया है. इसको लेकर सरकार अपने स्तर से नि:शुल्क जांच एवं इलाज कर रही है. वहीं डीएम अंशुल कुमार के अपील करने के बाद क्षेत्र में लगातार टीवी मरीजों को दवा खाने की अवधी तक यानी 6 माह तक गोद लेने का अभियान शुरू हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को झखरा गांव के टीवी मरीज मधु कुमारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय शर्मा ने मिर्जापुर गांव के टीवी मरीज श्वेता कुमारी को प्रखंड के लेखपाल सूरज कुमार ने कर्णपुर गांव के टीवी मरीज रुदल सिंह को स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने और छतहार गांव के टीवी मरीज शालीग्राम यादव को पंचायत के मुखिया अनीता मिश्रा ने गोद लिया. मरीजों को गोद लेने के बाद चावल, दाल, तेल, सोयाबीन, मसूर दाल, चना दाल, बिस्किट, हॉर्लिक्स आदि उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद लोगों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज, प्रखंड के सूरज कुमार और छत्रहार पंचायत की मुखिया अनीता मिश्रा की काफी सराहना की. टीवी पर्यवेक्षक हिमांशु शेखर ने बताया कि पूर्व से लेकर अभी तक प्रखंड क्षेत्र में कुल 102 टीवी मरीजों की खोज हो चुकी है. जिनमें से करीब 8 मरीजों को समृद्ध लोग गोद ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि टीवी मरीजों को गोद लेने की यह कार्य जन सेवा से कम नहीं है. उन्होंने लोगों से टीवी मरीजों को गोद लेने के लिये आगे आने की अपील की. इस मौके पर जिला के यूएनडीपी अमित कुमार, एसएमसी यूनिसेफ बांका के सुशील कुमार, सीएचसी के आईटी अख्तर आजमी, टीवी चैंपियन अटल झा समेत कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें