सुईया के छिंड़ा व नावाडीह में चार सौ सीएफटी अवैध बालू हुआ जब्त

सुईया के छिंड़ा व नावाडीह में चार सौ सीएफटी अवैध बालू हुआ जब्त
अवैध उत्खनन के आरोप में चार ट्रैक्टर मालिक व चार अवैध कर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी कटोरिया. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खनन निरीक्षक व सुईया थाना की पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में छिंड़ा व नावाडीह से लगभग चार सौ सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया है. वहीं अवैध ढंग से बालू के उत्खनन व भंडारण के आरोप में क्षेत्र के चार ट्रैक्टर मालिक व चार अवैध कर्ता के विरूद्ध थाना में केस भी दर्ज किया गया है. अवैध बालू माफियाओं के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई में जिला खनन निरीक्षक अल्का कुमारी, सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा व अवर निरीक्षक शबा अहमद खां दल-बल के साथ शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खनन निरीक्षक व सुईया थाना की पुलिस टीम ने छिंड़ा व नावाडीह में अवैध ढंग से किए गए बालू के भंडारण स्थल पर छापेमारी की. इस क्रम में लगभग चार सौ सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया. अनुसंधान के क्रम में बालू के अवैध उत्खनन व भंडारण के आरोप में चिंहित किए गए चार ट्रैक्टर मालिकों व चार अवैध कर्ताओं के खिलाफ जिला खनन निरीक्षक अल्का कुमारी द्वारा सुईया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




