बाराहाट.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाराहाट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देश को नई दिशा देने का कार्य किया. उनका जीवन सादगी, राष्ट्रभक्ति और सुशासन का प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अविनाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शंकर चौधरी, निरोज झा, आशीष सिंह, उदय शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

