– पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की बांका/रजौन. आगामी विधानसभा चुनाव, काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर रजौन पुलिस ने बुधवार को रजौन व पुनसिया बाजार में फ्लैग मार्च निकाला. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. उनके साथ एसआइ संजय कुमार, एसआइ सुजीत कुमार सिंह, एसआइ मुकेश कुमार के अलावा बीएसएफ के जवान, महिला बल तथा पुरुष सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च रजौन बाजार, मुख्य सड़क, बस स्टैंड व पुनसिया बाजार क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमलोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्योहार मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि चुनाव व पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने किसी प्रकार की अफवाह व जानकारी पुलिस तक पहुंचाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

