बांका. उत्पाद विभाग के टीम ने जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें कटोरिया धानवरण चौक के समीप से राणघता गांव निवासी नीलेश कुमार सिंह व धानवरण गांव निवासी टुनटुन यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं धोरैया चेकपोस्ट के समीप से बाराहाट चंगेरी निवासी छोटू कुमार कापरी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही बौसी डिग्रीपहरी सड़क किनारे से लोधा गांव निवासी विनोद कुमार व तेलिया निवासी पप्पू कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि तीन बाइक को भी जब्त किया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

