अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-पुनसिया मुख्य मार्ग पर मादाचक गांव के समीप कार व ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को उपचार के लिए इंगलिशमोड़ चौंक पर अवस्थित निजी क्लीनिक लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा जख्मी झारखंड राज्य के गोड्डा जिला अंतर्गत सरकंडा निवासी सिंधु कुमारी, संगीता कुमारी, बुलबुल कुमारी, प्रदीप कुमार व शिवशंकर पासवान का प्राथमिक उपचार किया गया. सभी जख्मी कठैल, नकसौसा तथा जमुआ विद्यालय में शिक्षक हैं. जख्मी ने बताया कि शनिवार को ऑटो रिजर्व कर गोड्डा जा रहे थे. तभी मादाचक गांव के समीप सामने से तेजगति से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर ऑटो में ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है