बौसी. सड़क दुर्घटना में गुरुवार को टोटो चालक सहित उसे पर बैठे पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के लीला स्थान समीप का है. बताया जाता है कि टोटो पर बाराहाट थाना क्षेत्र के केनुआटीकर गांव निवासी आधे दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. जो बौंसी से अपने घर की ओर जा रहे थे. वाहन चला रहे रीतलाल मंडल के 65 वर्षीय पुत्र गणेश मंडल ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वह आगे बैठे 13 वर्षीय यात्री जो उसकी सीट के पास ही बैठी थी को बचाने के लिए एक हाथ से उसे पकड़ लिया था. इसके बाद उसका संतुलन गाड़ी पर से बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल बौसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक कुमारी अर्चना ने टोटो चालक के अलावे केनुआटीकर गांव निवासी बवेश्वर मांझी की 64 वर्षीय, पत्नी अनुसूया देवी, गौतम मांझी की पत्नी 24 वर्षीय सपना कुमारी, धर्मवीर मांझी की 35 वर्षीय पत्नी उपासना देवी के साथ-साथ इसी गांव के अबोनी यादव की 50 वर्षीय पत्नी विद्या देवी का इलाज किया गया. बताया जाता कि सभी जख्मी छठ महापर्व को लेकर गंगा स्नान कर भागलपुर से बौंसी आये थे और यहां से टोटो के जरिये अपने घर जा रहे थे. तभी यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी टोटो चालक और विद्या देवी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

